Valentines Day Wishes Messages and Status in hindi
Here are some of the best Valentine day wishes, messages in Hindi for your friend, girlfriend and everyone you love which you can share them on WhatsApp and messenger.
मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही
Happy Valentines Day My Life
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार!!!
Happy Valentine Day
ये तो इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता,
वरना रिश्वत दे के तुझे अपना बना लेते !!🙂😘😘
Happy ❤️Valentines❤️ Day
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,😍
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर 👀 देखना अच्छा लगता है…😘😘
❤️Happy Valentines Day❤️





हमें तुमसे प्यार कितना,
ये हम नहीं जानते,
मगर जी नही सकते तुम्हारे बिना!!
Happy Valentine Day
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
Happy Valentine
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
Wish you very Happy Valentine’s Day Darling
बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने में खुशी तुमसे मिलकर हुई!!!
Happy Valentine Day





तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं.
I Love You Baby
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
तेरे साथ भी तेरा था…
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…😘😘
Happy Valentines Day





मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentines Day
हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है ,
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया 🙂
चलो आज उन्हें भी याद करते हैं
जो कभी खुश होने की वजह बनते थे
Happy Valentine’s Day
कुछ तो बात होगी उस पगली में
जो मेरा दिल उसपे आ गया था
वरना में तो इतना सेल्फिश हु
की अपने जीने की भी दुआ नही करता..
Happy valentine day
मेरी धड़कन तुझसे है,
मेरी सांसे तुझसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है।
Happy Valentine Day





मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत-सी हो गई है..!!
❤️Happy Valentine Day Jaan❤️
हम दो 💕 दिल और एक धड़कन,
आई. लव. यु. जान…
मुस्कान हो तुम इस होंटो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हसी हो तुम इस चहेरे की,
जान हो तुम इस रुह की!
I Love ❤️ You, Happy Valentine forever…😘😘
हमें जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की.
Happy Valentine





क्यों अपने सीने में इतनी आग लिये फिरते हो,
आज बता हो हमें क्या राज छुपाये फिरते हो…
एक अजीब-सी बेताबी है तेरे बिन,
रह भी लेते है और रहा भी नहीं जाता तेरे बिन




