100+ Motivational Good Morning Shayari Images | Inspirational Shayari
आप आपके दोस्त या परिवार को हर सुबह एक सुंदर Motivational Good Morning Shayari images, Inspirational Shayari भेज सकते हें. You can also share download this motivational good morning shayari images for free and share with your friends.
डरो मत बस डटकर खड़े रहो
क्योकि मंजिल उन्ही को मिलती हैं
जो कभी हारते नहीं
सुप्रभात

ज़िन्दगी बनाने के लिए बातों से नही
रातों से लड़ना पड़ता है.
सुप्रभात

सुप्रभात
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही
वो आपको दुबारा समय दे सके..
सुप्रभात
समय के पास इतना समय नहीं है. की
कुछ करना पड़ता है.

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं…
जीता वही जो डरा नहीं.
सुप्रभात

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
सुप्रभात

सुप्रभात
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है

जब देखा है सपना तो पूरा भी हम करेंगे
आज जाए मुश्किल जितनी भी पीछे नहीं हटेंगे
मिल जाए ना मंजिल जबतक आगे हम बढ़ेंगे
Good Morning

Motivational Good Morning Shayari in Hindi
सोचने वालों की दुनिया…
दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…
सुप्रभात

अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाई
लोग बस तसल्ली देते है साथ नही
सुप्रभात

हमेशा याद रखना
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
सुप्रभात

अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा
सुप्रभात

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं
सुप्रभात

मेरे इरादे इतने कमजोर नही
जो लोगो की बातों से टूट जाए
सुप्रभात

सुप्रभात
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं.

वही सफल होता है,
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है.
सुप्रभात

मुसीबत से कभी डरना मत,
अगर डर लगे तो पीछे हटना मत,
ये मुसीबत नहीं परीक्षा हैं,
ताकि तुम खुद के डर को हरा सको.
Good Morning

सुबह की पहली किरण को अपनी बाहों में रखो
हर मंजिल को अपनी साँसों में रखो
जीत होगी पक्की तेरी ऐ दोस्त
बस लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो.
Good Morning

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है!
Good Morning

सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है.
सुप्रभात

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे.
सुप्रभात

मंज़िल मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी न करें ये तो गलत बात है.
गुड मॉर्निंग

मत सोच इतना… जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
सुप्रभात

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं

जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसी ने इतिहास रचा है.
“सुप्रभात “

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से.
!! सुप्रभात !!

क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से.
!! सुप्रभात !!

नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है.
!! सुप्रभात !!

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है.

सुप्रभात
अभी कुछ और करना है, इरादे रोज करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ इसी ख्वाहिश में मरता हूँ

खुद की कमजोरी पर नही
काबिलियत ओर ध्यान दो.

चलता रहूँगा निरंतर,
गिरूंगा अगर तो उठ जाऊंगा !!
हासिल कर लूँगा लक्ष्य मैं अपना,
या इस कोशिश में मर जाऊंगा !
सुप्रभात!
