Maha Shivratri WhatsApp Status In Hindi
महाशिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस दिन लोग मंदिरों में शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं. शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था. इस शुभ दिन पर आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को महाशिवरात्रि शुभकामना मैसेज भेज सकते हें. हम आपके लिए कुछ बेस्ट महाषिवरात्रि स्टेटस जमा किये हें.
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे
।
हैप्पी शिवरात्रि।

यह कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

भोले ने जिस पर डाली छाया
पल में पलट गई उसकी काया
जो भी माँगा शिव शम्भू से
उसने पल में हर सुख पाया…

हाथ में डमरू शीश पे चंदा
गले नाग का बास है
बाटे सबको सुख संपति
कुछ रखता न खुद के पास है….

खुशिया की बरसात का पैगाम आया है
भोले नाथ की बारात का संदेशा आया
मुबारक हो शिवरात्रि का पर्व ये सुहाना
निमंत्रण खास आप तक पहुँचाया है…

पी के भंगिया का में प्याला
बम भोले का नाम पुकारा
बंद किस्मत का खुल गया ताला
जब महाकाल को पुकारा…

मिलकर चढ़ाए फूल महाकाल के चरणों में
जादू है निराला बम भोले की शक्ति में
मुबारक ये महीना शिवरात्रि का तुमको
जन्नत का दरवाजा शम्भू की भक्ति में….

हर गली _गली-नगर में मेरे
शिव शम्भू का मुकाम है
दुखड़े पल में दूर हो जाते
जो लेता महाकाल का नाम है….

जो भी आता है शम्भू के दरबार में यहाँ
हर सुख का मिलता भंडार है यहाँ
मुबारक हो शिवरात्रि का पावन ये महीना
बिन मांगे मिलता है वरदान है यहाँ…
